मुंबई 01 दिसंबर (संवाददाता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) ने आज क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल) के संबंध में सहयोग और सूचना के आदान-प्रदान से संबंधित एक समझौता किया। रिजर्व बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि समझौता ज्ञापन पर आज लंदन में उसके डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर और वित्तीय स्थिरता के लिए बीओई की डिप्टी गवर्नर सारा ब्रीडेन द्वारा हस्ताक्षर किए गए। यह करार ब्रिटेन की वित्तीय स्थिरता की सुरक्षा करते हुए आरबीआई की नियामक और पर्यवेक्षी गतिविधियों पर निर्भरता रखने के लिए बीओई के लिए एक रूपरेखा स्थापित करता है। करार अंतरराष्ट्रीय समाशोधन गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए सीमा पार सहयोग के महत्व और अन्य नियामकों के शासन के प्रति बीओई की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।...////...