नयी दिल्ली 01 दिसंबर (संवाददाता) गैर बैंकिंग माईक्रोफाईनेंस कंपनी (एनबीएफसी-एमएफआई) आईआईएफएल समस्ता फाईनेंस सिक्योर्ड बॉन्ड के अपने पहले सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाएगी। कंपनी का यह निर्गम चार दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी के ट्रेजरी प्रमुख मोहन कुमार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि यह राशि व्यावसायिक वृद्धि और पूंजी निर्माण के लिए जुटायी जा रही है। ये बॉन्ड अत्यधिक सुरक्षा के साथ 10.50 प्रतिशत तक का रिटर्न प्रदान करेंगे। यह एनसीडी बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) पर सूचीबद्ध होगा। बॉन्ड 1,000 रुपये के अंकित मूल्य पर जारी किए जाएंगे और सभी श्रेणियों में आवेदन का न्यूनतम आकार 10,000 रुपये होगा।...////...