लखनऊ 20 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय रेल को नया आयाम देने वाली रैपिड एक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ यात्रियों को कम पैसों में रफ्तार के साथ आरामदायक सफर का अहसास करायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश के प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) और रैपिडएक्स ट्रेन ‘नमो भारत’ का शुभारंभ किया। परियोजना के पहले चरण में रैपिड रेल का संचालन साहिबाबाद से 17 किलोमीटर लंबे गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई और दुहाई डिपो के बीच किया जा रहा है। यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।...////...