चंडीगढ़, 16 जून (संवाददाता) मुम्बई स्थित आईटी सोल्यूशन उत्पादों के क्षेत्र में देश की अग्रणी वितरक कम्पनी राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड (आरपीएल) जल्द ही पूंजी बाजार में अपना पहला सार्वजनिक निर्गम(आईपीओ) लेकर आने वाली है जिसके माध्यम से वह 750 करोड़ रुपये जुटाएगी। कम्पनी सूत्रों के अनुसार आईपीओ के लिये पूंजी बाजार नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(सेबी) के पास अपने दस्तावेज जमा किये थे तथा जिस पर अब उसे मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। कम्पनी, पांच रुपये कीमत वाले प्रति शेयर की कुल आईपीओ राशि में 150 करोड़ के इक्विटी शेयर निर्गम के संचालनकर्ता बैंकों के माध्यम से प्राइवेट प्लेसमेंट के लिये जारी करने पर भी विचार कर रही है और अगर वह ऐसा करने में सफल रहती है तो निर्गम का आकार कम हो जाएगा। कम्पनी अपने कुल निर्गम में से लगभग 400 करोड़ रुपये ऋण आदि देनदारियां चुकाने तथा लगभग 200 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी, विस्तारीकरण तथा सामान्य कार्पोरेट वित्तपोषण आदि के लिये इस्तेमाल करेगी।...////...