एनविजन एनर्जी को सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से मिला विंड टर्बाइन आपूर्ति का ठेका
19-Jun-2023 06:48 PM 1234723
नयी दिल्ली, 19 जून (संवाददाता) नवीकरणीय ऊर्जा समाधान के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एनविजन एनर्जी ने सोमवार को कहा कि उसे सेरेंटिका रिन्यूएबल्स से महाराष्ट्र में 350 मेगावाट की पवन ऊर्जा पार्क परियोजना के लिए विंड टर्बाइन जनरेटर की सप्लाई और कमीशनिंग का ऑर्डर हासिल हुआ है। सेरेंटिका ऊर्जा-गहन उद्योगों को स्वच्छ ऊर्जा की ओर ले जाने के काम में लगा एक प्लेटफॉर्म है। दोनों कंपनियों की और से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस ठेके तहत वह उस परियोजना के लिए निर्धारित आकार-प्रकार और क्षमता के 106 अत्याधुनिक ईएन156/3.3 विंड टर्बाइन जनरेटर देगी। कंपनी का कहना है कि यह टर्बाइन जनरेटर चीन और वियतनाम में सफल है और भारत में प्रचलित पवन ऊर्जा व्यवस्था के लिए इसे सबसे अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। बयान के अनुसार 350 एमडब्ल्यू विंड पार्क सेरेंटिका की समग्र 4000 एमडब्ल्यू नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो औद्योगिक ग्राहकों को बड़े पैमाने पर स्वच्छ ऊर्जा वितरण में सहायता करेगी। परियोजना के दिसंबर 2024 तक चालू होने की उम्मीद है। इससे वार्षिक 1.25 अरब यूनिट बिजली मिलेगीऔर 1.06 मिलियन टन कार्बन एनविजन विंड पावर टेक्नोलॉजीज इंडिया के सीईओ आरपीवी प्रसाद ने कहा सेरेंटिका रिन्यूएबल्स को दिए जाने वाले पवन विद्युत टर्बाइनों के नासेल्स और हब पुणे में एसेंबल किए जाएंगे। ब्लेड और महाराष्ट्र त्रिची या बेंगलुरु के संयंत्रों से लिए जाएंगे तथा टावर महाराष्ट्र में बनवाए जाएंगे। सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के सीईओ अक्षय हीरानंदानी ने कहा कि यह परियोजना उनके औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगी। उन्होंने इसे पारिस्थितिकी और भारत की भविष्य की आर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा निवेश बताया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^