रामपुर 07 मई (संवाददाता) यूपी चैलेंजर्स ट्रॉफी के आज खेले गये फाइनल मुकाबले में रामपुर की क्रिकेट टीम ने आगरा को हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले कानपुर में हुए यूपी वेटरन टूर्नामेंट में आगरा की टीम से हारी रामपुर की टीम ने आज पुराना हिसाब बराबर कर लिया। प्रदेश की 40 टीमों में से उभरकर फाइनल में आईं आगरा और रामपुर की टीमों के बीच आज फाइनल मैच हुआ। विजेता रामपुर और उपविजेता आगरा की टीमों को पुरुस्कार वितरण और हौंसला अफजाई के लिए इंडियन टीम के पूर्व खिलाड़ी गोपाल शर्मा और शशिकांत खांडेकर मौजूद रहे।...////...