07-May-2023 09:12 PM
1234660
फर्रुखाबाद 07 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश नगर निकाय चुनाव में, भाजपा का ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना दिवा,स्वप्न है। श्री पटेल रविवार को फर्रुखाबाद जिले के शहर आवास विकास स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश एवं,केंद्र ,दोनों जगह भाजपा की डबल इंजन सरकार ने ,जनता के साथ छलावा व धोखा किया, जिससे जनता नाराज है और उसने आगे विकास के लिए, अखिलेश यादव के सपा प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दिया है।...////...