अयोध्या, 08 नवम्बर (संवाददाता) अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक अंतर्राष्ट्रीय रामकथा पार्क संग्रहालय में बुधवार को होगी। श्री योगी मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद श्रीराम भूमि परिषद में पूजन एवं श्रीरामलला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 12 बजे अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे। उनका एक घंटे का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है। मुख्यमंत्री अयोध्या में करीब चार घंटे रहेंगे। 12 बजे अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रि परिषद की बैठक करेंगे।...////...