नयी दिल्ली 04 दिसंबर (संवाददाता) राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन के उप सभापति पैनल का पुनर्गठन करने की घोषणा की। श्री धनखड़ ने सदन में कहा कि उप सभापति पैनल का पुनर्गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, भारतीय जनता पार्टी की एस फांगनॉन कोन्याक, श्रीमती दर्शना सिंह, डॉ. सोनल मानसिंह, बीजू जनता दल के डॉ. सस्मित पात्रा, वाईएसआरसीपी के वी विजयसाई रेड्डी, तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को उप सभापति पैनल में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि नया पैनल तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।...////...