नयी दिल्ली, 04 दिसम्बर (संवाददाता) प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक दिवंगत डॉ एम एस स्वामीनाथ को भारत की हरित क्रांति में उनके महती योगदान के लिये भारत रत्न देने की मांग सोमवार को लोकसभा में की गयी। सदन में शून्य काल के दौरान कांग्रेस के सदस्य के सुरेश ने देश में हरित क्रांति के जनक डॉ स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की मांग उठाते हुये कहा कि इस महान कृषि वैज्ञानिक के योगदान को सम्मान देने के लिये उनकी प्रतिमा संसद के नये भवन में लगायी जानी चाहिये। श्री सुरेश ने कहा कि डाॅ स्वामीनाथन ने खेती-किसानी के लिये अभूतपूर्व योगदान दिया, हमें उनके योगदान को भूलना नहीं चाहिये। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह दिवंगत वैज्ञानिक के निधन पर उनके प्रति वह सम्मान नहीं दर्शाया जिसके वह हकदार थे। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी गलतियों को सुधारना चाहिये। डॉ स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये। उनकी प्रतिमा संसद के नये भवन में लगायी जानी चाहिये। सदन में मौजूद केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने डॉ स्वामीनाथन को सम्मान न दिये जाने के आरोप का प्रतिकार करते हुये कहा कि संबंधित मंत्री इस मुद्दे पर जवाब देंगे।...////...