07-Dec-2022 07:59 PM
1234655
कोटा 07 दिसंबर (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है और राजस्थान में पिछले तीन दिनों में आज लाखों लोगों के यात्रा के स्वागत के लिए उमड़ जाने से इसे सबसे अधिक उत्साहजनक समर्थन मिला है।
श्री रमेश ने आज यात्रा के दोपहर के विश्राम के समय आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यात्रा को राजस्थान में लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और सुबह यात्रा के करीब छह बजे शुरु होने के समय पौने छह बजे से लेकर करीब आठ बजे तक लाखों लोग उमड़ पड़े जो अभूतपूर्व था। उन्होंने कहा कि जब मंडाना पहुंचे तब इस दौरान लाखों लोग देखे गए जिसमें महिला, युवा, बच्चों सहित सुबह जब रोशनी भी नहीं थी यात्रा के स्वागत के लिए खड़े थे। उन्होंने कहा कि बुधवार को यात्रा को पिछले तीन दिनों में सबसे अधिक उत्साहजनक समर्थन मिला हैं जिसमें भारी संख्या में लोग आये। कार्यकर्ता का आना तो उनका काम हैं लेकिन लोगों का आना बहुत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा में जिस प्रकार महाराष्ट्र में 19 दिसंबर एवं इसके बाद मध्यप्रदेश में एक दिन महिलाओं के रखा गया और उसी तरह दस दिसंबर को राजस्थान में भी एक दिन पूरे दिन यात्रा में केवल महिलाएं चलेगी। उन्होंने बताया कि सुबह छह से साढे नौ बजे तक एवं अपराह्न साढ़े तीन से शाम साढ़े छह बजे तक यात्रा में केवल महिला ही चलेगी और उस दिन महिला दिवस रहेगा।
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्री राहुल गांधी के साथ दोपहर के समय नागरिक संस्थाओं के साथ बैठक कर बातचीत करने का मौका दिया जाता है और कन्याकुमारी से लेकर राजस्थान के कोटा जिले में दरा तक पिछले नब्बे दिनों में अब तक 76 संस्थाओं ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की जिसमें दलित एवं किसान संगठन, खेती मजदूर एवं छात्र संगठन, वकीलों, चिकित्सकों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान श्री राहुल गांधी इनकी बात सुनते हैं और उनके सामने मांगें रखी जाती है।
श्री रमेश ने कहा कि इसी तरह इस दौरान पिछले नब्बे दिनों में 158 संस्थाओं के लोग सुबह एवं दोपहर में यात्रा में श्री राहुल के साथ चले। उन्होंने कहा कि इसी तरह आज प्रसिद्ध समाज सेविका अरुणा राय पौने घंटे तक यात्रा में साथ चलकर संवाद किया। उन्होंने बताया कि पिछले नब्बे दिनों में अब तक यात्रा के दौरान 60 नुक्कड़ सभाएं हुई। इस दौरान अब तक आठ बड़ी रैलियां हुई और राजस्थान में 19 दिसंबर को अलवर में बड़ी रैली होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले 18 दिसंबर को श्री राहुल गांधी की प्रेस वार्ता होगी।
उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम जनसंपर्क हो रहा है और श्री राहुल गांधी अलग अलग संस्थाओं एवं लोगों से मिल रहे हैं और इस दौरान लोगों की विभिन्न समस्याएं एवं मांगे सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में लोगों ने पुरानी पेंशन योजना का मामला उठाया तो राजस्थान में आदिवासी लोगों ने अपनी मुसीबते बताई।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को यात्रा 23 किलोमीटर चलेगी और यात्रा एक ही चरण में पूरी होगी, शाम को यात्रा नहीं होगी और करीब ग्यारह बजे तक यात्रा का समापन हो जायेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में यात्रा 16 दिन रुकेगी और इनमें दो दिन विश्राम के रहेंगे। उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर विश्राम का दिन है और उस दिन राहुल गांधी कंटेनर में ही रहेंगे।...////...