राहुल गांधी का कोटा शहर में 11 हजार दीपों से होगा अभिनन्दन
06-Dec-2022 04:20 PM 1234653
कोटा 06 दिसम्बर (संवाददाता)। कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत के लिए कोटा शहर सजधज कर तैयार है। कोटा शहर के ऐतिहासिक किशोर सागर तालाब की पाल पर श्री गांधी के स्वागत में 11 हजार दीपों की दीपमाला सजा कर दीपोत्सव मनाने की तैयारी है। इसके अलावा जगपुरा से चल कर शहर में प्रवेश के बाद श्री गांधी के जिन सड़क मार्गों से होकर गुजरने की संभावना है, उन्हें चकाचक चमका दिया गया है और जगह-जगह भव्य साज-सज्जा की गई है। पूरा रास्ता श्री गांधी के स्वागत में लिखी इबारत के बैनर-होर्ड़िग से अटा पड़ा है जिनमें उनकी तस्वीर को प्रमुखता से स्थान दिया हुआ है। सूत्रों के अनुसार कोटा शहर में प्रवेश के बाद यह कोशिश की जा रही है कि उन्हें शहर के उन चुनिंदा स्थलों की किसी न किसी रूप में झलक नजर आए जिनका पिछल करीब चार सालों के कांग्रेस के शासनकाल के दौरान कोटा (उत्तर) विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के प्रयासों से पर्यटन की दृष्टि से विकास और नव निर्माण कर शहर को नये स्वरूप में ढ़ाला गया है। नयापुरा इलाके में स्थित जिस ऐतिहासिक इमारत उम्मेद क्लब में श्री गांधी और कुछ खास मेहमानों के दोपहर के भोज का कार्यक्रम है, उसकी भव्य साज-सज्जा की गई है। हालांकि उस दिन श्री गांधी दोपहर को वहां पहुंचेंगे लेकिन इसके उनकी यात्रा को देखते हुये इस इमारत में भव्य रोशनी की व्यवस्था की गई है। पिछले कुछ दिनों से वह इमारत उन रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया हुआ है जो यहां लगाई गई है। झालावाड़ जिले में अपनी यात्रा के समापन के बाद श्री गांधी मोरूकला से 7 दिसम्बर को कोटा जिले की सीमा के लिए रवाना होंगे। उस दिन कोटा की नगरीय सीमा में प्रवेश से पहले वे जगपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए एक विशाल भूभाग पर टेंट लगा दिए गए हैं। श्री गांधी अगले दिन 8 दिसंबर को जगपुरा से कोटा के लिए रवाना होंगे। रास्ते में उनका पहला पड़ाव बंद पड़े कारखाने इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड से पहले लगी उनके दिवंगत पिता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा होगी। देश में दूरसंचार क्रांति के जनक माने जाने वाले राजीव गांधी की हाथ में लैपटॉप लिये यह मूर्ति कुछ साल पहले स्थापित की गई थी। यहां राहुल गांधी अपने स्वर्गीय पिता की प्रतिमा पर जयपुर से मंगवाई जा रही सूत की माला का अर्पण करेंगे पास ही में श्री गांधी का यहां कोचिंग के लिए आने वाले छात्रों के समूह से मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है जहां वे देश के शैक्षणिक माहौल के बारे में छात्रों से विचारों को साझा कर सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^