झांसी 20 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सोमवार को 25 हजार के उस इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी जो उत्तर मध्य रेलवे के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेशी के लिए लाएं जाने के दौरान पुलिस वैन से फरार हो गया था। झांसी जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक नईम खानं मंसूरी ने पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर 2023 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया से पुलिस अभिरक्षा से तीन कैदी फरार हो गये थे। जीआरपी थाना झांसी में मामला दर्ज कराया गया था।...////...