25-Sep-2023 06:53 PM
1234667
लखनऊ 25 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज प्रो़ राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज का छठा दीक्षान्त समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें राज्यपाल ने कुल 1,42,482 विद्यार्थियों को उपाधियां दी। यहां विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने स्नातक पाठ्यक्रम में 92611, स्नातकोत्तर में 26166 तथा 23705 व्यावसायिक पाठ्यक्रम में उपाधियां दी गई। मेधावी विद्यार्थियों को 161 पदक वितरित किए गए। वितरित पदकों में 47 स्वर्ण पदक, 52 रजत पदक तथा 57 कांस्य पदक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त 01 कुलाधिपति पदक, 02 प्रायोजित स्वर्ण तथा 02 प्रायोजित रजत पदक दिए गए। छात्राओं ने कुल पदकों में 63 प्रतिशत जबकि छात्रों ने 37 प्रतिशत पदक हासिल किए।...////...