बरेली 26 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के बरेली में हाफिजगंज थाना पुलिस ने कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ विवादित पोस्ट के मामले में भंडसर गांव निवासी प्रधान पति समेत दो पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक देहात बरेली मुकेश कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि विवादित पोस्ट करने पर प्रधान पति नन्हे और पंकज राठौर के ख़िलाफ़ रिठौरा पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन कुमार की ओर से धारा 295ए और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन )अधिनियम 2008 के तहत धारा 74 तहत आज सुबह हाफिजगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बाद पंकज राठौर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने प्रधान पति का मोबाइल और दूसरे आरोपी पंकज का लैपटॉप कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए साइबर सैल भेजा है।...////...