प्रिन्स और आयुष ने सहगल क्रिकेट क्लब को जिताया
28-Aug-2021 06:53 PM 1234708
नयी दिल्ली, 28 अगस्त (AGENCY) मैन ऑफ द मैच ऑलराउंडर आयुष बडोनी ( 24 रन और 2 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और प्रिन्स यादव (42) की शानदार पारी से सहगल क्रिकेट क्लब ने स्पोर्टिंग क्लब को गुरुग्राम के द इवेंटेनर्स रोयाल में आयोजित पहले ऑल इंडिया एसपीजे कप के क्वार्टर फाइनल मैच 9 रन से जीत दिलाई। संक्षिप्त स्कोर :सहगल क्रिकेट क्लब : (131/7-20 ओवर) प्रिन्स यादव (42 रन ),आयुष बडोनी (24 रन ), मनीष सहरावत(3/22) और योगेश कुमार (2/31)। स्पोर्टिंग क्लब(122/1020 ओवर) आर्यन कपूर (42 ), आयुष बडोनी (3/24) सुबोध भाटी(2/22) आशु (2/15)।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^