17-Jul-2022 04:22 PM
1234708
नयी दिल्ली/हैदराबाद, 17 जुलाई (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु को पहली बार सिंगापुर ओपन जीतने पर बधाई दी।
श्री मोदी ने कहा कि यह भारत के लिये गौरव का क्षण है और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के एक ट्वीट के जवाब में कहा, “मैं पीवी सिंधु को उनका पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने एक बार फिर असाधारण प्रतिभा दिखाते हुए सफलता हासिल की है। यह देश के लिये गौरव का क्षण है और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा देगा।”
इसी बीच, तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलसाई सुंदरराजन ने भी सिंधु को बधाई दी। सुश्री सुंदरराजन ने ट्वीट किया, “सिंगापुर ओपन 2022 में अपना पहला सुपर 500 टूर्नामेंट महिला खिताब जीतने पर पीवी सिंधु को हार्दिक बधाई। पूरे देश को आप पर गर्व है।”
शीर्ष शटलर सिंधु ने रविवार को चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से मात देकर सिंगापुर ओपन खिताब जीता। यह इस साल का उनका तीसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब है। इसस पहले वह जनवरी और मार्च में क्रमशः सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप और स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीत चुकी हैं।...////...