18-Jul-2022 04:09 PM
1234713
चांगवोन (दक्षिण कोरिया), 18 जुलाई (AGENCY) भारत की अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे और सिफ्ट कौर सामरा ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 50 मीटर राइफल 3 पोज़ीशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
भारतीय तिकड़ी ने कांस्य पदक मुकाबले में ऑस्ट्रिया की टीम को 16-6 से मात दी।
क्वालिफिकेशन स्टेज एक और दो में भारत को 1324-71 और 872-39 के स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल हुआ था।
इसी बीच, विजयवीर सिंधु जापान के डाइ योशिओका से शूट-ऑफ में हारकर पुरुषों के 25 मीटर पिस्टल पदक मैच में जगह बनाने में असफल रहे।
सिंधु ने आठ टीमों के पहले क्वालिफिकेशन स्टेज में चौथा स्थान हासिल किया था जबकि दूसरे स्टेज में वह तीसरे पायदान पर रहकर रैंकिंग राउंड में पहुंचे थे। दूसरे रैंकिंग मैच में योशिओका से हार के बाद वह तीसरे स्थान पर रहे।
भारत इस समय 12 पदक (चार स्वर्ण, पांच रजत, तीन कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है जबकि सात पदक (तीन स्वर्ण, दो रजत, दो कांस्य) जीतकर कोरिया दूसरे स्थान पर है।...////...