नयी दिल्ली 06 जून,(संवाददाता) फोनपे ग्रुप ने भारतीय रिजर्व बैंक से एनबीएफसी एए लाइसेंस मिलने के बाद अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक फोनपे टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से अकाउंट एग्रीगेटर (एए) सेवाओं के लॉन्च की भी घोषणा की है। पीटीएसपीएल की अकाउंट एग्रीगेटर सेवा भारतीय उपभोक्ताओं को उनके सभी वित्तीय डेटा की सहमति और उन्हें साझा करने की अनुमति देगी, साथ ही बैंक विवरण, बीमा पॉलिसी और विनियमित वित्तीय संस्थानों या फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन यूजर के साथ कई उपयोग के मामलों जैसे कि ऋण के लिए आवेदन करना, नया बीमा खरीदना, निवेश सलाह प्राप्त करना आदि की भी अनुमति देगी। उपभोक्ता सीधे फोनपे ऐप से भी किसी भी चल रही डेटा सहमति का अनुरोध, रोक या निरस्त कर सकते हैं।...////...