नयी दिल्ली 06 जून (संवाददाता) प्रीमियम कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज भारत में अपनी नई ग्‍लोबल एसयूवी ‘होंडा एलीवेट’ का वैश्विक अनावरण किया। होंडा मोटर्स कंपनी लिमिटेड के (एशिया और ओशेनिया) के क्षेत्रीय प्रमुख और एशियन मोटर कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सीईओ तोशियो कुवाहारा ने इस नयी एसयूवी का अनावरण के मौके पर कहा कि एलीवेट को इस साल त्योहारी सीजन के दौरान भारत में लॉन्च किया जाएगा। भारत वैश्विक स्तर पर नयी एसयूवी एलीवेट का निर्माण और बिक्री करने वाला पहला देश होगा। जबकि एलीवेट की शुरुआती पेशकश घरेलू बाजार पर केंद्रित है, वहीं भारत का लक्ष्य ग्‍लोबल स्तर पर एसयूवी की भारी माँग को पूरा करते हुए दुनिया के अन्य हिस्सों में नए मॉडल के लिए एक महत्वपूर्ण निर्यात केंद्र के रूप में काम करना है।...////...