16-May-2022 05:44 PM
1234682
मुम्बई,16 मई (AGENCY) आईपीएल के प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में सम्मान बचाने की भिड़ंत होगी। मुम्बई 12 मैचों में नौ हार के बाद मात्र छह अंक लेकर 10 टीमों में अंतिम स्थान पर है जबकि हैदराबाद 12 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। मुम्बई अपना पिछला मैच जीतकर और हैदराबाद पिछला मैच हारकर इस मुकाबले में उतर रही हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए इस सीज़न में पदार्पण करने वाले 19 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने उस सीज़न 12 मैचों में 40.88 की औसत से 368 रन बनाए हैं। वह इस सीज़न स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से भी एक हैं और स्पिन के ख़िलाफ़ सिर्फ़ एक बार आउट हुए 147.65 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं।
हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने दस मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इस साल सिर्फ़ एक बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने बिना विकेट लिए कोई मैच गुज़ारा है। उन्हें डेथ ओवरों में अपनी यॉर्कर और विकेट लेने की क्षमता के लिए तो जाना जाता है, साथ ही साथ उन्होंने इस सीज़न पावरप्ले में भी 10 ओवरों में 14.50 की औसत से छह विकेट लिए हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा पूरे सत्र के लिए बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने के लिए भरोसा दिए जाने के बाद इस पंजाबी युवा अभिषेक शर्मा:ने सबका दिल जीता है और 12 मैचों में हैदराबाद के लिए सर्वाधिक 374 रन बनाए हैं। वह पावरप्ले में भी इस सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं और उनके नाम 127.01 के स्ट्राइक रेट के साथ 221 रन है।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स ने हाल के कुछ मैचों में शानदार वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले छह मैचों में उनके नाम दस विकेट है। उन्होंने नौ मैचों में सात कैच भी लपके हैं और उनकी बल्लेबाज़ी क्षमता को अभी तक आईपीएल में मौक़ा नहीं मिला है।
खराब दौर से गुजर रहे मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में अब तक सबसे अधिक टी20 रन बनाये हैं। इस मुंबईया खिलाड़ी ने अपने हालिया कुछ मैचों में यहां पर 18, 39, 71, 55, 24, 28 और 47 के स्कोर दर्ज किए हैं।
24 वर्षीय युवा खिलाड़ी कुमार कार्तिकेय सिंह ने अब तक मिले मौक़ों में सबको प्रभावित करते हुए चार मैचों में पांच विकेट लिया है। हाल ही में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 5.06 की शानदार इकॉनमी से पांच मैचों में पांच विकेट लिए थे।...////...