फिलीपींस विश्वविद्यालय के जिम में विस्फोट, चार की मौत
03-Dec-2023 11:03 AM 1234697
मनीला, 03 दिसंबर (संवाददाता) फिलीपींस के दक्षिणी प्रांत लानाओ डेल सुर में स्थित मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी के एक जिम के अंदर रविवार सुबह विस्फोट में करीब चार लोग मारे गए और 50 घायल हो गए। स्थानीय सेना और पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना के प्रथम इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल गेब्रियल विरे ने कहा कि मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे उस वक्त हुआ, जब विद्यार्थी और शिक्षक जिम के अंदर कैथोलिक प्रार्थना सभा के लिए एकत्र हुए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस विस्फोट में प्रयुक्त विस्फोटक उपकरण के प्रकार की जांच कर रही है। मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी ने ‘इस संवेदनहीन और भयानक कृत्य की निंदा की और वह ‘हिंसा के कृत्य से बहुत दुखी और स्तब्ध है।’ विश्वविद्यालय ने अगली सूचना तक कक्षाएं निलंबित करने का फैसला किया है और मरावी शहर में स्थित परिसर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है, जो राजधानी और मिंडानाओ द्वीप पर लानाओ डेल सुर का सबसे बड़ा शहर है। उल्लेखनीय है कि 2017 में स्थानीय आतंकवादियों ने इस्लामिक स्टेट को समर्थन देने का वादा किया, जिसमें अबू सय्यफ समूह का एक गुट माउते समूह और अन्य शामिल थे, जिन्होंने झील के किनारे के शहर पर पांच महीने तक कब्जा कर लिया, जिसके कारण 1,200 से अधिक मौतें हुईं, सैकड़ों हजारों निवासी विस्थापित हुए और शहर के कई हिस्से नष्ट हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^