बीजिंग, 02 दिसंबर (संवाददाता) चीन में वर्तमान में दर्ज की गई तीव्र श्वसन संबंधी सभी बीमारियां ज्ञात रोगजनकों के कारण होती हैं, और नए वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाली किसी भी नई संक्रामक बीमारी की पहचान नहीं की गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को निगरानी परिणामों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।...////...