पीटीआई के उपाध्यक्ष कुरैशी गिरफ्तार
11-May-2023 10:26 AM 1234680
इस्लामाबाद, 11 मई (संवाददाता) पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को पुलिस ने सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने (3एमपीओ) की धारा तीन के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार , पीटीआई नेता को बुधवार दोपहर गिरफ्तार करने की पुलिस की नाकाम कोशिश के बाद इस्लामाबाद के गिलगित बाल्टिस्तान हाउस से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्री कुरैशी पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में दंगों और आगजनी के मामलों में वांछित है। श्री कुरैशी ने अपनी गिरफ्तारी से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को देश में सच्ची आजादी के लिए अपना संघर्ष जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में हर मंच पर देश के हितों का बचाव किया। मैं व्यावहारिक राजनीति में 40 साल से हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया है जिससे मुकदमों का सामना करना पड़े। श्री कुरैशी ने हाल ही में इस्लामाबाद में पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में लगभग 50 लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोर कमांडर लाहौर की घटना का आरोप उन पर और पार्टी अध्यक्ष श्री इमरान खान के खिलाफ झूठा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांत रहने और अपने मुद्दे पर डटे रहने का आह्वान किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^