पायलट के श्रीगंगानगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
06-Jun-2022 01:53 PM 1234691
श्रीगंगानगर 06 जून (AGENCY)। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आज श्रीगंगानगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिर-परिचत भारी भीड के साथ उनका स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत के लिए सूत और फूलों की मालाएं तथा फूल गुलदस्ते लेकर रेलवे स्टेशन पर आए। श्री पायलट प्लेटफार्म पर सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही पहुंची और बी-वन बोगी से सचिन पायलट बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पुलिस सचिन पायलट को रेलवे स्टेशन के बाहर उनकी गाड़ी तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए जूझती रही। उनको गाड़ी तक पहुंचने में करीब 15 मिनट लगे धक्का-मुक्की, रेलम पेल और धकियाते हुए भीड श्री पायलट को स्टेशन से बाहर ले आई। स्वागत के बाद श्री पायलट तुरंत ही मानसा (पंजाब) के लिए रवाना हो गए। पंजाब में पिछले दिनों बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के यहां श्री पायलट शोक व्यक्त करने के लिए गए हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में यहां से कांग्रेसी गाड़ियों के काफिले में रवाना हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^