04-Jul-2022 03:34 PM
1234677
डोमिनिका, 04 जुलाई (AGENCY) रोवमैन पॉवेल (28 गेंदों पर 61 रन) के ताबड़तोड़ अर्द्धशतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 में 35 रन की शिकस्त दी।
वेस्ट इंडीज ने रविवार को हुए मैच में बांग्लादेश के सामने 194 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बांग्लादेश छह विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी।
वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कैरिबियाई टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग (57) ने अर्धशतक जड़ा। ब्रेंडन ने 43 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 34 रन बनाये।
13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये पॉवेल ने विस्फोटक रूप अपनाते हुए पारी को अंजाम तक पहुंचाया। पॉवेल ने 28 गेंदों में दो चौके और छह छक्के लगाकर 61 रन की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत वेस्ट इंडीज ने अपने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाये।
बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने दो विकेट लिये जबकि महदी हसन, शाकिब अल हसन और मोसादेक हुसैन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश कभी भी लय में नहीं दिखी। ओबेड मकॉय ने आठ रन के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता किया। कुछ देर बाद ही ओडियन स्मिथ ने कप्तान महमदुल्लाह को 11 रन पर आउट किया।
बांग्लादेश 23 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में लग रही थी लेकिन शाकिब ने पारी को संभाला। उन्होंने 52 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए, लेकिन उनकी धीमी पारी 194 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करने में काम न आई।
इसके अलावा बांग्लादेश के लिये अफीफ हुसैन ने 34(27) और मोसादेक ने 15(11) रन बनाये।
विंडीज के लिये रोमारियो शेफर्ड और ओबेड मकॉय ने दो-दो विकेट लिये जबकि अकील हुसैन और ओडियन स्मिथ को एक-एक विकेट हासिल हुआ। पॉवेल को उनकी जानदारी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहला मैच बारिश में धुलने के बाद वेस्ट इंडीज ने दूसरा मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।...////...