लोरेंजो को हराकर चौथे दौर में पहुंचे नडाल
03-Jul-2022 02:30 PM 1234680
लंदन, 03 जुलाई (AGENCY) स्पेन के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी और 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को पछाड़ते हुए विम्बलडन के चौथे दौर में जगह बनायी। नडाल ने शनिवार को सेंटर कोर्ट में हुए तीसरे दौर के मुकाबले में सोनेगो को 6-1, 6-2, 6-4 से मात देकर शीर्ष-16 में जगह बनायी। नडाल ने दो घंटे चार मिनट चले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद कहा, "यह बिना किसी संदेह के इस चैम्पियनशिप में सबसे कठिन खिलाड़ी के खिलाफ मेरा सबसे बेहतरीन मुकाबला था।" दो बार विम्बलडन का खिताब जीत चुके नडाल ने कहा, "मैं अपना स्तर बढ़ाने में कामयाब रहा, इसलिये मैं बेहद खुश हूं। मैं बाकी सीजन के लिये लोरेंजो को शुभकामनाएं देता हूं।" साल के एकलौते ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट का रुख करने से पहले नडाल ऑस्ट्रेलिया और फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। वह एक साल के चारों ग्रैंड स्लैम जीतने का आधा सफर तय कर चुके हैं। इससे पहले रॉड लेवर ने 1969 में साल के चारों शीर्ष आयोजन अपने नाम किये थे। चौथे दौर में नडाल का सामना नीदरलैंड के 21वीं सीड खिलाड़ी बोटिक वैन डी जेंडशल्प से होगा। नडाल ने पिछले महीने हुए फ्रेंच ओपन में जेंडशल्प को सीधे सेटों में मात दी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^