लखनऊ 20 जुलाई, (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में पिछले पांच सालों के दौरान एक अरब 39 करोड़ से अधिक देशी और विदेशी पर्यटकों ने यहां के ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों का दीदार किया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 2018 से अप्रैल, 2023 तक कुल 139.37 करोड़ पर्यटक प्रदेश के धार्मिक, ऐतिहासिक तथा पौराणिक स्थलों के भ्रमण पर आये। इसमें 10607627 विदेशी पर्यटक शामिल थे। वर्ष 2019 में यूपी आने वाले भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों की रैकिंग भारत वर्ष के अन्य राज्यों की तुलना में क्रमशः प्रथम एवं तीसरी थी। कोरोना कालखण्ड में पर्यटकों की संख्या में कुछ कमी आई लेकिन मौजूदा समय में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।...////...