पाकिस्तान में सड़क हादसा, 11 की मौत, 24 घायल
07-Aug-2022 07:49 PM 1234694
इस्लामाबाद 07 अगस्त (AGENCY) पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी है तथा 24 अन्य लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान के पूर्वी प्रांत पंजाब के हफीजाबाद जिला में एक बस पलटकर खाई में गिर गयी, जिसके कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हो गए। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा जलालपुर भट्टियान शहर में तेज रफ्तार की वजह से हुआ। राहत एवं बचाव दल ने क्रेन के सहारे बस के पानी से बाहर निकाला। वहीं एक अन्य घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के नीलम घाटी जिला में एक कार से टक्कर लगने के बाद तीन जीप पलट गई, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। चारों वाहनों में सवार लोग पर्यटक थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^