इस्लामाबाद 16 अप्रैल (संवाददाता) पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री अब्दुल शकूर की इस्लामाबाद में एक कार दुर्घटना में निधन हो गया। यह जानकारी रविवार को स्थानीय मीडिया ने दी। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने पुलिस के हवाले से कहा कि यह घटना शनिवार को हुई। मंत्री की कार को कथित रूप से हिलक्स रेवो नामक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे श्री शकूर के सिर में चोट लगी और उसकी घटनास्थल पर ही निधन हो गया। अखबार डॉन के अनुसार, हिलक्स रेवो में सवार पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने श्री शकूर के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।...////...