ऑस्ट्रेलिया ने जीता महिला क्रिकेट का पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण, भारत को रजत
08-Aug-2022 03:02 PM 1234688
बर्मिंघम, 07 अगस्त (AGENCY) ऑस्ट्रेलिया ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रविवार को बेथ मूनी (61) और ऐशले गार्डनर (तीन विकेट) के महत्वपूर्ण योगदानों की बदौलत महिला क्रिकेट फाइनल में भारत को नौ रन से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 20 ओवर में 162 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारत 152 रन पर ऑल आउट हो गयी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जहां भारतीय गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में सिर्फ 43 रन दिये और एलिसा हेली का बहुमूल्य विकेट भी लिया। इसके बाद मूनी और मेग लेनिंग ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट के लिये 47 गेंदों पर 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेनिंग ने 26 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के के साथ 36 रन बनाकर अपनी पारी को रफ्तार देना शुरू की थी, लेकिन राधा यादव ने एक बेहतरीन रन आउट की बदौलत उन्हें पवेलियन लौटाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। गार्डनर ने 15 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर 25 रन बनाये, लेकिन ताहिला मेकग्रा (2), ग्रेस हैरिस (2) और अलाना किंग (1) अहम योगदान नहीं दे सकीं। अंत में रेशल हेनेस ने 18 (10) रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 161/8 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम ओवरों में रनों पर लगाम लगाई। रेणुका सिंह ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट के बदले 4 ओवर में 38 रन दिये। दीप्ती शर्मा (चार ओवर, 30 रन) और राधा (चार ओवर, 24 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। मेघना सिंह ने दो ओवर में 11 रन दिये हालांकि उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। राष्ट्रमंडल खेलों में पहला महिला क्रिकेट स्वर्ण जीतने के लिये 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा (11) और स्मृति मंधाना (6) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गये और 22 रन पर दो विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम दबाव में आ गयी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को संकट से निकालते हुए जेमिमाह रॉड्रिगेज़ के साथ 96 रन की विशाल साझेदारी की। जेमिमाह ने मेगन शुट की गेंद पर आउट होने से पहले 33(33) रन बनाये। 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाने के बाद भारत की स्थिति मज़बूत थी, लेकिन एशले गार्डनर के 16वें ओवर ने मैच का रुख बदल दिया। गार्डनर ने अपने ओवर में सिर्फ तीन रन देकर पूजा वस्त्रकर और हरमनप्रीत (65) के बहुमूल्य विकेट लिये। यहां से भारतीय टीम उभर नहीं सकी और 152 रन पर ऑल आउट होकर नौ रन से स्वर्ण पदक हार गयी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिये। मेगन शुट ने दो जबकि डार्सी ब्राउन और जेस जॉनसन ने एक-एक विकेट लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^