नयी चुनौतियों से निपटने के लिए संचालन तैयारियों को पुख्‍ता करने की जरूरत: राजनाथ
26-Oct-2023 03:20 PM 1234699
नयी दिल्ली 26 अक्टूबर (संवाददाता) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तेजी से बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्‍य में नयी चुनौतियों से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए संचालन तैयारियों को पुख्‍ता करने की जरूरत पर बल दिया है। श्री सिंह ने गुरुवार को यहां वायु सेना के कमांडरों के दो दिन के सम्‍मेलन का उद्धाटन किया। उन्होंने सशस्‍त्र सेनाओं के सैन्‍य अभियानों में तालमेल पर भी जोर दिया है। उन्होंने इस मौके पर वायु सेना कमांडरों से तेजी से बदल रही वैश्विक भू-राजनैतिक स्थिति पर नजर रखने तथा भारत के संदर्भ में उसका मूल्‍यांकन करने को भी कहा। रक्षा मंत्री ने कहा कि हवाई युद्ध क्षेत्र में युद्ध के नये तरीके सामने आ रहे हैं और रक्षा तैयारियों को मजबूत बनाने के लिए उनका विश्‍लेषण करने तथा सीख लेने की जरूरत है। उन्‍होंने वायु सेना से हवाई रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए ड्रोन के इस्‍तेमाल और एयरोस्‍पेस के क्षेत्र में आगे बढने को कहा। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने रक्षा मंत्री को वायु सेना की संचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी। रक्षा राज्‍य मंत्री अजय भट्ट और प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान भी इस अवसर पर मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^