नयी दिल्ली, 26 अक्तूबर (संवाददाता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक इस वर्ष गुजरात के कच्छ क्षेत्र भुज में पांच, छह और सात नवंबर को होगी। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने गुरुवार को यहां बताया कि इस बैठक में संघ की रचना के अनुसार गठित कुल 45 प्रांतों से प्रांत संघचालक , कार्यवाह एवं प्रांत प्रचारक तथा उनके सहसंघचालक, सहकार्यवाह तथा सह प्रांत प्रचारक सहभागी होंगे।...////...