09-Apr-2022 07:28 PM
1234718
नयी दिल्ली, 09 अप्रैल (AGENCY) रियल एस्टेट कंपनियों के मंच राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (नरेडको) ने रंगाई-पुताई करने वाले श्रमिकों के कौशल विकास में सहयोग के लिए रंग-रोगन कौशल विकास परिषद (पीसीएससी) के साथ समझौता किया है।
नरेडको की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस समझौते के तहत दोनों संस्थाएं इस क्षेत्र में अनुसंधान परियोजनाएं भी चलाएंगी और नए विचारों को प्रोत्साहित करेंगी।
नरेडको ने कहा कि समझौते का उद्देश्य रंग-रोगन का काम करने वाले श्रमिकों को प्रशिक्षित करना और उन्हें कौशल का प्रमाण देना है। विभिन्न कहा कि भवन निर्माण क्षेत्र में रंग-रोगन के काम का भी विशेष स्थान है।
नरेडको ने रियल स्टेट क्षेत्र में ऐसे कई पक्षों की पहचान की है जहां काम करने वालों के कौशल संवर्धन की जरूरत है।
नरेडको ने ऐसे श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय कौशल अहर्ता नियम (एनएसक्यूएफ) के अनुसार मान्यता प्राप्त और प्रमाण पत्र करने के लिए मंच प्रदान करता है। रंग-रोगन का काम करने वाले श्रमिकों को पीसीएससी द्वारा मान्यता प्राप्त कार्यों और पेशों के हिसाब से प्रशिक्षित और प्रमाणित किया जाएगा।
नरेडको के अध्यक्ष राजन एन बंदेलकर ने कहा, “इस समझौते का उद्देश्य इस काम से जुड़े श्रमिकों को प्रमाणपत्र और मान्यता प्रदान करना है। दोनों संगठन संबंधित क्षेत्र के लिए कौशल विकास के लक्ष्यों और उसके लिए जरूरी तकनीकी ज्ञान के संवर्धन में में आपस में सहयोग करेंगे।”
पीसीएससी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश अचार्य ने कहा, “हमारी यह साझेदारी कौशल विकास और काम को अधिक आकर्षक बनाने को बढ़ावा देगी। अच्छे कारीगर होने से उत्पादकता बढ़ेगी और उन्हें पैसा भी अच्छा मिलेगा।...////...