नक्सलियों का हमला कायराना हरकत: कांग्रेस
26-Apr-2023 11:01 PM 1234682
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (संवाददाता) कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, "छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान में, एक कायराना हमले में हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक की शहादत बेहद दुःखद है। वीरों को विनम्र श्रद्धांजलि। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।" छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार के नक्सलवाद के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों पर उन्होंने कहा, "छतीसगढ़ में नक्सलवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई आख़िरी दौर में है, हमारी सरकार इसमें जीत हासिल करेगी।" कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा, "नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ पुलिस के ज़िला रिजर्व गार्ड के 10 जवानों एवं उनके एक ड्राइवर का शहीद होना बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि दंतेवाड़ा ज़िले में यह हमला उस समय हुआ जब इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जवान ऑपरेशन के लिए पहुंचे थे। हमें भरोसा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अन्य सभी संबंधित एजेंसियों के सहयोग से नक्सलवाद के ख़तरे के ख़िलाफ़ लड़ाई सफलतापूर्वक जारी रखेगी।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस सर्वोच्च बलिदान देने वाले 11 जवानों की बहादुरी को सलाम करती है और दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है।" गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के अरनपुर के जंगलों में नक्सलियों ने घात लगाकर डीआरजी जवानों के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी धमाका किया जिसमें 11 जवान शहीद हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^