नयी दिल्ली 13 जुलाई (संवाददाता) प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी नई सेल्‍टोस एसयूवी के लिए कल से प्री बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां कहा कि नई सेल्टोस भारत में सबसे बहुप्रतीक्षित एसयूवी है, जिसका गत 4 जुलाई को अनावरण किया गया था। किआ ने के-कोड कार्यक्रम के माध्यम से प्राथमिकता वाली बुकिंग की भी घोषणा की है, जो के-कोड के साथ की गई सभी बुकिंग के लिए कम डिलीवरी समय सुनिश्चित करता है। के-कोड को मौजूदा सेल्टोस मालिकों द्वारा किआ इंडिया वेबसाइट और माइकिया ऐप से जेनरेट किया जा सकता है, ताकि वे अपने सेल्टोस को अपग्रेड कर सकें या अन्य संभावित ग्राहकों को अपना के-कोड उपहार में दे सकें। विशेष रूप से विशेष के-कोड केवल किआ इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से की गई बुकिंग पर ही लागू होगा, और यह केवल 14 जुलाई को की जाने वाली बुकिंग पर ही लागू होगा। नई सेल्टोस की बुकिंग 14 जुलाई 2023 को दोपहर 12 बजे से देश के किसी भी अधिकृत किआ डीलरशिप पर भी की जा सकती है।...////...