नयी दिल्ली 13 जुलाई (संवाददाता) किंगफिशर ने अपने पहले ऑनलाइन मर्चेन्डाइज़ स्टोर केएफडॉटलाइफ शुरु करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि द फैन्टम के साथ भागीदारी के जरिये दुनियाभर के फैन्स के लिए किंगफिशर मर्चेन्डाइज़ पेश की जाएगी। इस पेशकश में बार एक्सेसरीज़, बोर्ड गेम्स, वॉल डेकोर साइनेज और ट्रेंडी कपड़े शामिल होंगे।...////...