विंडहोक 23 नवंबर (संवाददाता) जिम्बाब्वे के मुख्य कोच डेव हॉटन ने पुरुष टी-20 विश्वकप अफ्रीका क्वालीफायर के शुरुआती मैच में नामीबिया के खिलाफ अपनी टीम की हार को ‘शर्मनाक और ‘सबसे खराब खेलों में से एक’ करार दिया हैं। हॉटन ने कहा, “जब आप पूछते हैं कि क्या गलत हुआ, जहां तक मेरा सवाल है, हमने सब कुछ गलत पाया।” उन्होंने कहा, “हम आज यह भयानक था, शर्मनाक रूप से खराब। यह शायद सबसे खराब खेलों में से एक है जिसके साथ मैं जिम्बाब्वे की जर्सी में जुड़ा हूं।...////...