मुबंई 24 नवंबर (संवाददाता) आईसीसी और उसके प्रसारण साझेदार डिज्‍़नी स्टार के अनुसार, भारत में 2023 पुरुष वनडे विश्व कप ने स्टेडियम में उपस्थिति और प्रसारण व्‍यूअरशिप की संख्या के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आईसीसी ने कहा कि भारत के मैदानों पर हुए 48 मैचों को सबसे अधिक 1,250,307 दर्शकों ने देखा जिससे ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूज़ीलैंड में 2015 विश्‍व कप के 1,016,420 दर्शकों की संख्‍या का रिकॉर्ड टूट गया।...////...