नियामी, 06 अगस्त (वार्ता/स्पूतनिक) नाइजर की राष्ट्रीय राजधानी नियामी में हजारों लोगों ने विद्रोही सेना के समर्थन में रैली में हिस्सा लिया है। पश्चिमी अफ्रीकी राज्यों के 15 देशों के आर्थिक समुदाय (इकोवास) ने पिछले रविवार को अल्टीमेटम जारी किया, जिसमें नाइजर के सैन्य नेताओं को तख्तापलट की कार्रवाई को पलटते हुए अपदस्थ किये गये राष्ट्रपति को फिर से सत्ता साैंपने या सैन्य हस्तक्षेप का सामना करने के लिए सात दिन का समय दिया गया। नियामी से एक स्पूतनिक संवाददाता ने बताया कि इकोवास द्वारा दी गयी इस चेतावनी की समय सीमा का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शनकारी रविवार रात बेखौफ दिखे। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम के कुलीन गार्ड के पूर्व प्रमुख और विद्रोही कमांडर अब्दौरहमाने त्चियान के समर्थन में नारे लगाए और नाइजर तथा रूसी राष्ट्रीय रंग लहराए। फ्रांस का उपनिवेश रह चुके नाइजर की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने शनिवार को अफ्रीकी राष्ट्र को चेतावनी दी थी कि उसे इकोवास द्वारा सैन्य कार्रवाई की धमकी को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए लेकिन साथ ही यह भी कहा कि फ्रांस हस्तक्षेप में सहायता नहीं करेगा।...////...