काबुल, 07 अगस्त (संवाददाता) अफगानिस्तान के पूर्वी खोस्त प्रांत में विषाक्त भोजन करने से करीब दो सौ लोग बीमार हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मुस्तगफ़र गरबाज़ ने कहा कि यह घटना रविवार शाम ज़ज़ई मैदान जिले के सतकई गांव में हुई, जब ग्रामीण एक भण्डारे में शामिल हुए, जहां उन्होंने भोजन किया लेकिन सभी की हालत बिगड़ने पर पास के अस्पताल और क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इस बीच, ग्रामीण और प्रत्यक्षदर्शी ताहिर अज़ीमी ने दावा किया कि भण्डारा का भोजन करने से लगभग 400 लोग बीमार हो गए। अधिकारी ने इस बारे में ज्यादा जानकारी न देते हुए जांच जारी होने की बात कही है।...////...