पत्नी की गर्दन में रॉड घोंप कर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
30-Aug-2021 11:45 AM 1234703
गोरखपुर । नगर के तिवारीपुर इलाके में कामरेड नगर के पास शनिवार को एक युवक ने अपने सात साल के बेटे के सामने ही उसकी मां की सरेराह हत्या कर दी। उसने पत्नी की गर्दन में नुकीला रॉड घोंप दिया। जिला अस्पताल में महिला की मौत हो गई। उधर, पुलिस ने महिला के पिता की तहरीर पर गैर इरादत हत्या का केस दर्ज कर करते हुए आरोपित को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक तिवारीपुर के तकिया कवलदह निवासी गुड्डू की 30 वर्षीय रूबी खातून की पीपीगंज इलाके के राजू से आठ साल पहले शादी हुई थी। रूबी का सात साल का एक बेटा है। तीन साल से रूबी अपने पति से अलग बेटे के साथ पिता के घर रहती थी। ऑटो चालक राजू अपने बेटे से मिलने ससुराल जाया करता था। शनिवार की दोपहर में राजू ससुराल गया था। घर पर सात साल का बेटा अकेला मिला। राजू ने बेटे को ऑटो में बैठा लिया और पत्नी की तलाश करते हुए तिवारीपुर के कामरेड नगर में उसकी सहेली निशा के घर के पास ही पहुंचा था कि रूबी और निशा साथ ही पैदल आती दिख गईं। आरोप है कि राजू की सड़क पर ही रूबी से कहासुनी शुरू हो गई। विवाद के बाद उसने ऑटो में मौजूद नुकीले रॉड से रूबी पर हमला कर दिया। उसने बेटे के सामने ही उसकी मां की गर्दन में रॉड घोंप दिया और फरार हो गया। भागते समय रूबी की सहेली निशा का मोबाइल फोन भी लेकर चला गया। महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, धमकी और गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपितों को देर शाम तक राजू को दबोच लिया। Uttar Pradesh Crime..///..murder-by-slapping-rod-in-wifes-neck-accused-husband-arrested-314230
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^