पुण्य तिथि पर याद किये गये मेधा संस्थापक पूर्व आईएएस स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त शुक्ल
29-Aug-2021 03:15 PM 1234706
बस्ती । रविवार को मेधा संस्थापक पूर्व आईएएस स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त शुक्ल को उनके चौथी पुण्य तिथि पर प्रेस क्लब मंे नमन् किया गया। अनेक लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि लक्ष्मीकान्त ने जाति गत आरक्षण समाप्त करने, शुल्क प्रतिपूर्ति फीस एवं छात्र वृत्ति दिलाने के लिये सर्वोच्च न्यायालय तक संघर्ष करके विजय दिलाया। आज इसका लाभ प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को मिल रहा है। मेधा के केन्द्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि बस्ती के पूर्व मुख्य विकास अधिकारी रहे लक्ष्मीकान्त शुक्ल की प्रेरणा से वे मेधा आन्दोलन से जुड़े और प्रदेश में स्थान-स्थान पर जाति गत आरक्षण और एस.सी.एस.टी. समाप्त करने की मांग को लेकर व्यापक जन जागरण जारी है। स्व. शुक्ल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगा कि देश से जातिगत आरक्षण, एस.सी.एस.टी एक्ट के नाम पर उत्पीड़न बंद हो। जब तक यह पूरा नहीं होता चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। अब समय आ गया है जब जातिगत आरक्षण, एस.सी.एस.टी एक्ट की समीक्षा हो। दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा का शत प्रतिशत पालन, कटौती बंद किये जाने, एकल पदों पर आरक्षण समाप्त किये जाने या मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति, सभी एकल पदों पर चक्रानुक्रम आरक्षण व्यवस्था लागू किये जाने, नीट परीक्षा में भारत सरकार द्वारा जारी 65 प्रतिशत आरक्षण समाप्त किये जाने आदि मांगों को लेकर मेधा का जन जागरण अभियान चरणबद्ध ढंग से जारी है। मेधा संस्थापक पूर्व आईएएस स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त शुक्ल को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय मुन्ना, प्रमोद पाण्डेय, नरेन्द्र मिश्र, ऋषभ, आशीष, विशाल पाण्डेय, अमरनाथ यादव, राहुल, जय प्रकाश गोस्वामी, अरविन्द चौधरी, श्रीकेश पाण्डेय, कमल किशोर शुक्ल, गिरिराज गिरी, राम रीका पाण्डेय, राम सुरेश, रूद्र पाण्डेय ‘नीलेश’ विपिन पाण्डेय ‘सत्या’ आदि शामिल रहे। Uttar Pradesh..///..medha-founder-former-ias-late-laxmikant-shukla-remembered-on-his-death-anniversary-314107
© 2025 - All Rights Reserved - timespage | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^