अयोध्या, 06 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने आज श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेका। मुख्य सचिव श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला के बन रहे भव्य मंदिर निर्माण का भी अवलोकन किया। मंदिर निर्माण परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की बारीकी से जानकारी ली और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय सहित अन्य सदस्यों और अभियन्ताओं के साथ पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्व स्तरीय स्थल बनाने के लिये अधिकारी समन्वय से कार्य करें। उनके द्वारा अगले माह पुन: समीक्षा की जायेगी।...////...