इटावा, 6 अक्तूबर (संवाददाता) समाजवादी पार्टी की नेत्री और मैनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि विपक्ष के नेताओं के खिलाफ ईडी सीबीआई का जमकर दुरुपयोग करके विपक्ष की रणनीति को कमजोर किया जा रहा है लेकिन सरकार जितना प्रताड़ित करेगी विपक्ष उतना ही मजबूत होगा । सपा सांसद डिंपल यादव ने सैफई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार लगातार विपक्ष के नेताओं के खिलाफ ईडी,सीबीआई का इस्तेमाल करके उनका उत्पीड़न करने में जुटी हुई है। सरकार की यह कार्रवाई कहीं ना कहीं चुनाव के समय सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बनेगी।...////...