नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री डोनाल्ड टस्क को पोलैंड का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है। श्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “पोलैंड का प्रधानमंत्री नियुक्‍त होने पर महामहिम डोनाल्ड टस्क आपको हार्दिक बधाई।” प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं भारत और पोलैंड के बीच दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए आपके साथ मिलकर कार्य करने के लिए उत्सुक हूं।” गौरतलब है कि पोलैंड में 15 अक्टूबर को चुनाव हुआ था जिसमें कुछ दलों का समूह जीता था। अलग-अलग टिकट पर चुनाव लड़ने वाले इन दलों ने श्री टस्क के नेतृत्व में एक साथ काम करने का संकल्प लिया था ताकि ‘लॉ एंड जस्टिस पार्टी’ की सरकार द्वारा कथित रूप से नष्ट किए गए लोकतांत्रिक मानदंडों को फिर से बहाल किया जा सके। श्री टस्क के नेतृत्व में गठित नयी सरकार ने मंगलवार को संसद में विश्वास मत हासिल कर लिया है।...////...