मिर्जापुर 22 जून (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के संतनगर थाना क्षेत्र में एक बाइक के नहर में गिरने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पचोखरा गांव निवासी विकास की बारात बुधवार को पटेहरा गांव ग‌ई थी। बारात में गांव के प्रमोद (20),मनीष (21) और रामबाबू (20) ग‌ए थे। बीती रात लगभग एक बजे तीनों एक ही बाईक पर सवार होकर घर लौट रहे थे कि पटेहरा मोड़ के पास उनकी बाईक असंतुलित हो कर नहर में जा गिरी। हालांकि नहर सूखी हुई है मगर रात में गम्भीर रूप घायल तीनों उसी में पड़े रहे जिससे अधिक रक्तश्राव होने के कारण सुबह तक तीनो ने दम तोड़ दिया था। आज सुबह राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया।। चूंकि बारात कुछ ही दूर थी,लिहाजा शिनाख्त हो गई। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। रात एवं सुनसान होने के कारण कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है।...////...