लखनऊ 14 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा, कुशल मार्गदर्शन तथा गरिमामयी उपस्थिति में आज राजभवन के गांधी सभागार में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और रूस की मिनिन निज़नी नोवगोरोड स्टेट पेडागोगिकल यूनिवर्सिटी के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस एमओयू पर हस्ताक्षर हो जाने के पश्चात अब रूस का यह विश्वविद्यालय, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में अपना रशियन अध्ययन केंद्र खोल सकेगा तथा शीघ्र ही रूसी भाषा की कक्षाएं भी शुरू हो जायेगी। इससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।...////...