लखनऊ 13 सितंबर (संवाददाता) केन्द्र अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक को तीन लाख रूपये की घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है और तलाशी के दौरान करीब 2.61 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। अधिकृत सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सीबीआई ने शिकायतकर्ता से तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर एनईआर गोरखपुर के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को गिरफ्तार किया। एक शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जिसमें जेम पोर्टल पर शिकायतकर्ता की फर्म का पंजीकरण रद्द न करने के एवज में सात लाख रुपये की अनुचित माँग का आरोप है। आरोप है कि शिकायतकर्ता की कंपनी रेलवे को वार्षिक अनुबंध के आधार पर 80 हजार रूपये प्रति ट्रक प्रति माह की व्यवस्था कर रही थी।...////...