23-May-2023 05:44 PM
1234689
कुआला लंपुर, 23 मई (संवाददाता) भारतीय शटलर मालविका बंसोड़ और अशमिता चालिहा ने मलेशिया मास्टर्स के क्वालीफिकेशन चरण में मंगलवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली। मालविका ने चीनी ताइपे की लिन सियांग ती को 21-12, 21-19 से सीधे गेमों में हराया। अश्मिता को जीत के लिये थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह कनाडा की वेन यु झांग को 10-21 21-19 21-17 से हराने में सफल रहीं। दुनिया की 42वीं नंबर की खिलाड़ी मालविका मुख्य ड्रॉ में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की वांग झी यी से भिड़ेंगी, जबकि नंबर 53 अश्मिता का सामना चौथी वरीयता प्राप्त हान यू से होगा। पुरुष एकल प्रतियोगिता में हालांकि भारतीय शटलर मुख्य ड्रॉ तक अपना रास्ता नहीं बना सके। विश्व जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन ताइपे के ची यू जेन से 10-21, 14-21 से हार गये। राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ भी इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे और एक अन्य क्वालीफाइंग मैच में ताइपे के चिया हाओ ली से 13-21, 19-21 से हार गये। पीवी सिंधु, एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन सहित भारत के शीर्ष सितारे बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।...////...